क्षेत्रीय विकास की रूपरेखा तैयार कर मुख्य धारा से जोड़ रहे जनसमस्याओं का उन्मूलन कर सुविधाएं बढ़ाने जुटे विधायक

 क्षेत्रीय विकास की रूपरेखा तैयार कर मुख्य धारा से जोड़ रहे जनसमस्याओं का उन्मूलन कर सुविधाएं बढ़ाने जुटे विधायक

शहडोल। ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद कोल ने जनमानस की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास की रूपरेखा तय की है और उसका तेजी से क्रियान्वयन कर रहे हैं। इसमें आवागमन के साधनों का विस्तार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की उपलब्ध व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों पर उन्होने फोकस किया है। खास बात यह है कि विधायक को अपने क्षेत्र की महती आवश्यकताओं की पूर्ण जानकारी है क्योंकि वे ग्रामीणों के बीच पहुंच कर नियमित रूप से चौपाल लगाते हैं। ग्रामीणों से रूबरू होकर उनसेे क्षेत्र के लिए खुली चर्चा करते हैं। इससे उन्हे छोटी छोटी समस्याएं भी पता चलतीं हैं। उन्होने अब तक ग्रामीणों की दर्जनों समस्याओं का तहसील आदि के माध्यम से निपटारा कराया है। जिले के किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र में शायद ही ऐसी व्यवस्था हो और विधायक चौपाल लेते हों। दूसरे विधायक केवल कार्यक्रमों में दिखाई पड़ते हैं।

आवागमन का होगा विस्तार

विधायक श्री कोल का संकल्प है कि वे ब्यौहारी के अधिकांश दूरवर्ती अंचलों को आवागमन की बेहतर सुविधाओं से जोडक़र उन्हे मुख्य धारा में लाएंगे। अभी कई ग्रामीण अंचल ऐसे हैं जहां पक्की सडक़ों का अभाव है वहां पक्की सडक़ों का निर्माण, कुछ अंचल ऐसे हैं जहां सडक़ों के बीच नाले हैं पुलिया नहीं है वहां पुलियों का निर्माण कराया जाना अनिवार्य हैं इनकी व्यवस्था करने के बाद इन सभी क्षेत्रों में बस सुविधा और टैक्सी आदि का संचालन सरलता से हो सकेगा। लोगों को घर तक आने जाने की सुविधा प्राप्त होगी। जबकि अभी इन अंचलों के लोग कोसों दूर का सफर कर बस पकड़ते हैं।

शैक्षणिक विकास के लिए प्रयास

क्षेत्र के ऐसे अंचल जहां अभी स्कूलों का अभाव है वहां स्कूलों की स्थापना, पूर्व से संचालित स्कूलों का छात्रसंख्या के आधार पर उन्नयन कराना, छात्रावासों की स्थापना आदि के कार्यों की ओर भी उनका पूरा ध्यान है। उन्होने इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूर्व में चर्चा भी की थी। वर्तमान की हालत यह है कि कुछ गांवों के बच्चों को दूर गांवो के स्कूलों में पढऩे जाना पड़ता है। क हीं माध्यमिक शाला नहीं तो कहीं हाईस्कूल नहीं है। इन सब परेशानियों से जनता को निजात दिलाने के लिए विधायक प्रयासरत हैं।

चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे

ग्रामीण अंचलों केे लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित व्यवस्था, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन में डाक्टरों की उपलब्धता, अमले और जांच मशीनों की उपलब्धता बढ़ाना, अस्पतालों की ओपीडी को सुदृढ़ करना विधायक की प्राथमिकता पर है। ग्रामीण अंचलों के लोगों को तो व्यौहारी सिविल अस्पताल आने पर भी अभी विभागीय भर्रेशाही के कारण इलाज नहीं मिल पाता है। विधायक श्रीकोल ने जो रूपरेखा तैयार की है उसमें लोगों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज दिलाने की व्यवस्था पर बल दिया गया है। उनका मानना है कि गंभीर बीमारियों को छोडक़र ग्रामीण जनता ब्यौहारी आकर क्यों भटके।

खेल सुविधाओं पर भी नजर

क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर देने और उन्हे आगे लाने के लिए भी विधायक प्रयासरत हैं। अच्छे खेल मैदानों का विकास, उत्साही खेल प्रेमियों को प्रोत्साहन आदि के लिए भी विधायक रूपरेखा तैयार करने वाले हैं। वे संबंधित लोगों से चर्चा करेंगे। अभी ग्रामीण अंचलों में अच्छे खेल मैदान और प्रशिक्षकों की कमी है वे सरल ढंग से इस दिशा में प्रयास करेंगे और बच्चों के लिए खेल सुविधा उपलब्ध कराएंगे। खेल सुविधा वर्तमान मेें नई पीढ़ी की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

Previous Post Next Post