चिकित्सा के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी बहुत महत्वपूर्ण - डॉ. शिरालकर
शहडोल। फिजियोथेरेपी की उपयोगिता वा महत्ववता चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत उपयोगी है, कई बीमारियो का इलाज आज फिजियोथेरेपी के बिना संभव नहीं है, हड्डी के फैक्चर या ऑपरेशन के बाद आने वाली जटिलताओ में फिजियोथेरेपी अत्यंत उपयोगी है, वर्तमान समय में ऑपरेशन के पहले व ऑपरेशन के बाद फिजियोथेरेपी बहुत उपयोगी है यहा तक कि हदय रोगियो के लिए भी हॉर्ट के ऑपरेशन बाई पास सर्जरी में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता अत्यधिक है उक्त आशय के उदगार शहडोल में आयोजित विश्व फिजियोथेरेपी दिवस में आयोजित शिवानी पैरामेडिकल कालेज शहडोल में आयोजित विश्व फिजियोथेरेपी में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शहडोल जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. जी.एस.परिहार ने फिजियोथेरेपी छात्रो को इस पाठयक्रम के बारे मे विस्तार से बताया तथा छात्र/छात्राओ को चिकित्सक के कर्तव्य तथा सेवा भावना को जीवन में प्रमुखता देने की बात कही तथा अपने उदबोधन में गीत व गजल गा कर छात्र/छात्राओ को अपना लक्ष्य को पाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल के संचालक डॉ. डी.के द्विवेदी ने संस्था में चल रहे, फिजियोथेरेपी पाठक्रम के बारे में विस्तार से बताया व छात्र/छात्राओ को इसकी उपयोगिता बताई, इस अवसर पर संस्था द्वारा शहडोल के जाने मोन फिजियोथेरेपिस्ट का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में
शहडोल मेडिकल कॉलेज के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नागेन्द्र पटेल , डॉ. स्वेता गिरि शहडोल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रोशन शर्मा, डॉ. दीपक कुशवाहा अनूपपुर की फिजियोथेपिस्ट डॉ. राजकुमारी सोनी एवं संस्था
शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के फिजियोथपेरेपिस्ट डॉ.प्रबोध पाण्डेय, डॉ ललिता शुक्ला, डॉ. तरनुम खान, डॉ. दानिस सिददकी, ललित का सम्मान संस्था शिवानी
पैरामेडिकल कॉलेज के फिजियोथेरेपी विभाग प्रमुख डॉ. रूद्र द्विवेदी, व डॉ ललित द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज के
प्रबंधक निदेशक रजनीश त्रिपाठी, पैरामेडिकल विभाग के
ओ.एस.डी. डॉ. अंकिता गोयल, पैथालॉजी विभाग के आर. पी. शर्मा,
डॉ. कॉर्तिका गुप्ता, डॉ अनिल बर्मन, निलिमा तिवारी, शरद नामदेव, ओम
नारायण राठौर, एक्स.रे.विभाग के कौशलेष सूर्यवंशी, नर्सिग की प्राचार्य मंगला श्रीवास्तव, नर्सिग
शिक्षक सुनील प्रजापति, संदीप यादव, एस्ले
हर्षल, सुमन विश्वकर्मा, आयषा सिददकी।
स्किल डेवलपमेंट के विभाग प्रमुख अभिषेक तिवारी प्रोजेक्ट मैनेजर संजय गुप्ता सह
प्रबंधक अनिरूद्ध सिंह बायो केमिस्ट्री के आदित्य श्रीवास्तव हॉस्पिटल प्रशिक्षण
प्रभारी डॉ राजेश सिंह बैस कार्यालय प्रमुख दिव्यांश मिश्रा आकांक्ष पाठक वित
विभाग की प्रमुख प्रिया तिवारी प्रदीप नापित वाहन चालक शत्रुघ्न सिंह राजपूत व
शिवानी पैरामेडिकल इंस्टीटयूट भवन संरक्षक व सुरक्षा अधिकारी पारस सोधिया का
स्वागत फिजियोथैरेपी विभाग प्रमुख डॉक्टर रूद्र द्विवेदी व छात्र छात्राओं के
द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, व विश्व
फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर फिजियोथेरेपी के छात्र-छात्राओं द्वार सुबह 8
बजे एक जागरूकता रैली भी निकाली गई रैली का नेतृत्व डॉ प्रमोद पोडे
व डॉ ललित सिंह द्वारा किया गया।