समाज सेवी आरजू खान द्वारा व उनकी टीम ने लगातार कार्य निर्माड़ वार्ड नं 30 में खराब रोड व बरसात के गड्ढो को सही कराया
शहडोल। दिनांक 27 जुलाई 2022 सिंहपुर रोड एफ सी आई गुदाम के पास रेलवे कॉलोनी रोड वार्ड नम्बर 30 सुलतान डेरी के पास कई सालों से रोड खराब होने से बरसात में गड्ढो में कीचड़ की वजह से लोगो का निकलने में बोहोत परेसानी का सामना करना पड़ रहा था आये दिन कोई न कोई हादसा होता था जिसे दिनांक 27 जुलाई 2022 को समाज सेवक आरजू खान व उनके समाज सेवक दोस्तो टीम द्वारा मिट्टी डलवा के गड्ढो को भरा गया एवं सही कराया गया।
टीम में उपस्थित लोगों के नाम समाज सेवी आरजू खान,मनोज रावत,छोटू,अमित,जय,ध्रुव,शौरभशर्मा,गोलू,मोहित यादव,मुकेश रावत,दिप प्यासी,सनी दहिया,ओम सिंह,रिषभ, निहाल,विककी दुबे,संदीप यादव,सुनील यादव,अनिकेत सिंह,प्रकाश दुबे पप्पू,सत्यम सिंह,सामिल थे।
Tags
Shahdol