राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत भोपाल 23-24
जिले के 8 युवा प्रतिभाओ का चयन
जिले के 8 युवा प्रतिभाओ का चयन राज्य स्तरीय यूथ महापंचायत भोपाल दिनांक 23-24 जुलाई के लिए हुआ है जो भोपाल मे शहडोल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रतियोगिता मे सभी ब्लॉक से आये लगभग 100 युवाओं ने की थी सिरकत, जिसमे युवा - छात्र, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मिलित थे सभी महाविद्यालयो से आये छात्र और शिक्षको ने निभाई अहम भूमिका, निर्णायको ने प्रतिभागी युवाओ को देख सुन कर उनकी छ्मता आकी और चयन किया कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्टर श्रीमति वंदना वैद्य जी के अगुवाई मे हुआ
चयनित प्रतिभागीयो मे युवा छात्र मलीहा फारुकी शहडोल, युवा छात्र शैलेष तिवारी जयसिंह नगर , युवा छात्र नवनीत शर्मा बुढार , युवा छात्र श्रशांत माली ब्योहारी, युवा छात्र शरद श्रीवास्तव ब्योहारी,युवा छात्र शिवानगी विश्वकर्मा बुढार , युवा छात्र श्रुती तिवारी शहडोल , युवा नाट्य एवं लोक कलाकार लकी चतुर्वेदी शहडोल .