भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सिल्लू रजक लगातर करायी जा रही वार्डो में सफाई

 भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सिल्लू रजक लगातर करायी जा रही वार्डो में सफाई


शहडोल : घरौला मोहल्ला वार्ड नंबर 14/19 मदरसा के पीछे बाउंड्री बॉल की दीवार गिर जाने से नाली पर बाउंड्री का  मलवा भर गया जिसके कारण नाली का गंदा दूषित पानी  वार्ड की सड़कों में आने से वार्डवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वार्डवासियों ने जैसे ही इसकी सूचना  युवा समाजसेवी एंव  भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सिल्लू रजक को दी तो उन्होंने तत्काल नगरपालिक के सफाई अमले से बात कर जेसीबी बुलाया और मालवे को सामने खड़े होकर साफ कराया।  दूषित पानी का भराव सड़क में होने के कारण वार्ड वासियो को गंदगी में रहने को मजबूर होना पड़ रहा था लेकिन अब मालवा साफ हो जाने के कारण नाली का बदबू दार गंदा पानी सड़क से निकलना बंद हो गया इसके साथ ही आवागमन में वार्डवासियों को जो दिक्कत थी वो भी दूर हो गयी गौरतलब है कि  समाज सेवी सिल्लू रजक द्वारा लगातार वार्ड की समस्याओं का समाधान निस्वार्थ भाव किया जाता रहा है।

Previous Post Next Post