नगर पालिका परिषद् धनपुरी में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को एक-एक लाख की प्रथम एवं द्वितीय किष्त की राषि का प्रदाय किया गया स्वीकृत वितरण पत्र

 

नगर पालिका परिषद् धनपुरी में जैतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को एक-एक लाख की प्रथम एवं द्वितीय किष्त की राषि का प्रदाय किया गया स्वीकृत वितरण पत्र



शहडोल /धनपुरी - माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम रखा जाकर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किष्त का वितरण कर भूमि पूजन का कार्यक्रम रखे जाने हेतु सुनिष्चित किया गया है । जिसके तहत् नगर पालिका में 13 हितग्राहियों को प्रथम किष्त एवं 28 हितग्राहियों को द्वितीय किष्त प्रदाय किये जाने हेतु नगर पालिका धनपुरी द्वारा उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में माननीया मनीषा सिंह जी, विधायक विधानसभा क्षेत्र-85 जैतपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष हेमंत सोनी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा, एवं विषिष्ट अतिथि मोहन सोनी, सांसद प्रतिनिधि, राकेष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्रीमती धीरू सिंह परिहार, जिला मंत्री के आतिथ्य में कार्यक्रम का प्रारंभ वार्ड क्र0-22 मंगलिया कोल पत्नी शुभगिया कोल के यहां कच्चे, खपरैल मकान के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना का पक्का मकान निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती मनीषा सिंह जी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना के संबध में अवगत कराया गया एवं रविकरण त्रिपाठी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् धनपुरी द्वारा योजना से संबधित घटक की जानकारी दी गयी एवं हितलाभ हितग्राहियो को समझाईस दी गयी कि जो 2.50 लाख रूपये प्रधानमंत्री आवास हेतु राषि आपको प्रदाय की जावेगी उस राषि का आवास निर्माण मंें उपयोग करेंगंे व अपने स्वयं के व्यय से भी राषि लगाकर अच्छा से अच्छा अवास का निर्माण करें। तत्पष्चात् कार्यालय में एल0ई0डी0 के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेष में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से सीधा संवाद का प्रसारण  अतिथियो व हितग्राहियो की उपस्थिति में संपन्न हुआ एवं इसके पष्चात् 1-1 लाख रूपये के मान 13 हितग्राहियों को प्रथम किष्त एवं 28 हितग्राहियों को द्वितीय किष्त का स्वीकृत पत्र वितरण माननीया श्रीमती मनीषा सिंह विधायक विधानसभा क्षेत्र जैतपुर एवं जनप्रतिनिधियो द्वारा नगर पालिका सभागार धनपुरी में प्रदाय किया गया। उक्त कार्यक्रम में अनिल जायसवाल,रवि कश्यप ,अजय शर्मा,सुरेश प्रसाद विश्वकर्मा ,जयप्रकाश काछी, मिथलेश सोनी, सरिता शर्मा, हरीश वर्मा ,धमेन्द्र केवलानी, मनमोहन मिश्रा, मनोज अग्निहात्री, ओमी कारपेती ,रमजान शेख, नीरज पाल, अनिल जायसवाल, डा विजय सिंह,अरविन्द सिंह, केशभान माझी, जगदीश सेन, जीवेश मिश्रा, मनोज गौतम, शशिकांत उपाध्याय, लवकुश तिवारी, शक्ति शुक्ला, अलोक राय, जनकनंदनी सिंह, बरातु लोधी, दीपू गिडवानी, मुकेश कैथवास, कैलाश महोबिया, सीताराम सक्तेल, गोपाल प्रजापति आदि गणमान्य नागरिको, हितग्राहियो के साथ नगर पालिका कर्मचारीगण की उपस्थित मे कार्यक्रम संपन्न किया गया।




 

Previous Post Next Post