बुढार पुलिस ने अवैध कबाड़ का परिवहन करने वाले आरोपियों को 02 ट्रको सहित किया गिरफ्तार
शहडोल - पुलिस
अधीक्षक शहडोल द्वारा चलाए जा रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही
की गई आज मुखबिर ने सूचना दिया कि ट्रक क्रमांक सी.जी.-10-
सी. -5052 एवं ट्रक क्रमांक डीएल 01 एल.आर. -3595 वाहन में चोरी का अवैध कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है,
जो पुलिस अधीक्षक शहडोल, अति. पुलिस अधीक्षक शहडोल, एसडीओपी धनपुरी के मार्गदर्शन में थाना बुढार पुलिस द्वारा
त्वरित कार्यवाही की जाकर एन.एच. 43 मिश्रा क्रेशर बुढार के पास मेन हाईवे रोड से उक्त ट्रकों
को रोका गया एवं चेक किया गया तथा ट्रक क्रमांक सी.जी.-10-
सी. -5052 के ड्राईवर सद्दाम उर्फ बबलू हुसैन पिता कमरू अहमद निवासी
जबलपुर से कबाड़ के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई जो कागजात नही होना बताए चोरी
के कबाड़ के संदेह में ट्रक की तलासी ली गई जिसमें लोहे का स्क्रप,
लोहे का रस्सा, पाईप, एगंल इत्यादि बरामद हुई जिनकी कुल कीमत 300000/-
(तीन लाख) पाई गई एवं ट्रक
की कीमत 1500000/-
(पन्द्रह लाख) पाई गई कुल
कीमती 1800000/-
(अठारह लाख) पाई गई ड्राईवर
के कथन एवं जांच से पाया गया कि राजा खान निवासी अमलाई,
बद्री पाण्डेय निवासी अमलाई, रहीम निवासी सोहागपुर शहडोल एवं महमूद हसन निवासी जबलपुर
द्वारा अवैध कबाड़ का कारोबार किया जा रहा था जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया
गया है विवेचना जारी है तथा ट्रक क्रमांक डीएल 01 एल.आर. -3595 के ड्राईवर संदीप बर्मन पिता विष्णु प्रसाद बर्मन निवासी
खिरहनी जिला कटनी से कबाड़ के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई जो कागजात नही होना
बताए के संदेह में ट्रक की तलासी ली गई जिसमें स्क्रैप,
डीजल पंप, सायकल, प्लास्टिक, गत्ता इत्यादि
बरामद हुई जिसकी कीमत 40000/- (चालीस हजार रुपए) एवं ट्रक की कीमत 800000/-(
आठ लाख ) कल कीमत 840000/- पाई गई आरोपी चालक द्वारा उक्त कबाड़ सत्यनारायण गुप्ता
निवासी केशवाही का होना बताया गया है चोरी के कबाड़ जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर
विवेचना में लिया गया । इस तरह दो ट्रक एवं अवैध कबाड़ कुल कीमत 2640000/-(
छब्बिस लाख चालीस हजार ) पाई गई । कार्यवाही में निरी.
राजेश चन्द्र मिश्रा, उनि. एम.एल अहिरवार, सउनि हरिकिशोर, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. जयकृष्ण चतुर्वेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।