उमरिया जिले के युवा समाजसेवियों को प्रभारी मंत्री ने प्रस्सति पत्र देकर किया सम्मान
शहडोल।कोरोना काल मे एक ओर पूरा विश्व इस महामारी से ग्रषित रहा और इस तरफ उमरिया जिले के युवाओं ने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए कोरोना से उजडी बस्तीयो की ओर निकल कर वहाँ उपस्थित लोगो की जरूरत की वस्तुएं पहुचाने का काम कर रहे है चाहें वह भोजन पैकेट हो या फिर उनके लिए मास्क सेनेटाइजर या फिर जीवन यापन के साधन लोगो की मदद के साथ साथ वह नगरों में लगे पुलिस प्रशासन के द्वारा कराये जा रहे नियमो के पालन में भी इनका रात दिन का सहयोग रहा है रात्रि गस्त हो या फिर प्रशासन के साथ चौराहों में खड़े रह कर उनके साथ ड्यूटी करना ऐसी हमारे जिले के युवाओं को उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे आयुष विभाग जल संसाधन ने 15 अगस्त के शुभवसर में अमर सहीद भगत सिंह स्टेडियम में मंच पर आमंत्रित कर उन्हें प्रस्सति पत्र देकर समस्त नागरिको के सामने इनका सम्मान किया है और प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे ही हमारे देश के युवाओं को संकट की घड़ी में आगे आकर देश हित राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से अपने नागरिकों की मदद करते रहना चाहिए ऐसे सामाजिक युवाओ के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास करेगे की इन्हें भी जरूरत पड़ने पर शासन प्रशासन से मदद मिले कार्यक्रम में युवाओं को प्रशस्ती पत्र देते समय मध्य प्रदेश राज्य मंत्री जिला उमरिया प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने युवाओं को पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें युवा नितिन बशानी हिमांशु तिवारी राहुल चंद्रवंशी पारस सिंह परिहार महेंद्र तिवारी नरेश प्रजापति नमन गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और युवाओ ने पत्र लेकर धन्यवाद करते हुए कहा कि जब जब हमारे देश में ऐसा कोई गंभीर संकट आएगा तब तब हम संकट से निपटने के लिये निकलकर आगे आयेगे ।