बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ बड़ा हादसा,लगभग 57 वर्षीय अधेड़ की पत्थर से मार मारकर हत्या,आरोपी की तलाश जारी
(दीपक केवट)
शहडोल। आज 15 अगस्त कि सुबह जिला मुख्यालय के बुढार थाना क्षेत्र में एक 57 वर्षीय व्यक्ति की कुछ बदमाशों ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढार थाना क्षेत्र के साइडिंग टोला में यह घटना घटी है। इस घटना की जानकारी झाड़ियों में शव देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस डायल हंड्रेड को दी।
सूचना लगते ही पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना बुढार थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा को दी घटना गंभीर होने की वजह से थाना प्रभारी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर खुद दो एएसआई को के साथ मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने पहुंच गए। पुलिस ने बताया है कि मृतक नंद कुमार लखेरा पिता धनीराम लखेरा उम्र 57 वर्ष वार्ड नंबर 11 का रहने वाला है वह सुबह रविवार को अपने घर से निकला था जिसके कुछ देर बाद ही स्थानीय लोगों ने इसके मौत की खबर पुलिस को दी है। पुलिस ने बताया है कि घटना की सूचना मिली थी सूचना लगते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच कर रहा है। जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने में भी पुलिस सफलता हासिल करेगी।