बाइक की तेज रफ्तार से गई दो जाने,सिंहपुर थाना अंतर्गत हुआ हादसा, बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत

 बाइक की तेज रफ्तार से गई दो जाने,सिंहपुर थाना अंतर्गत हुआ हादसा, बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत



शहडोल। जिला मुख्यालय स्थित सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहाँ आज मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे में घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि बाइक सवार विनोद पिता रमेश उम्र 30 वर्ष एवं महिला बेसखिया उम्र 70 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सिंहपुर से ग्राम कुदरी जा रहे थे तभी सिंहपुर के पहले मंदिर के सामने बाइक अनियंत्रित हो गई बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सवार सड़क पर गिर गए जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना लगते ही थाना प्रभारी के साथ सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर आगे की कार्यवाही शुरू की है पुलिस ने बताया है कि बाइक में 3 लोग सवार थे जिसमें विनोद एवं बेशखिया की मौके पर ही मौत हो गई है एवं 27 वर्षीय रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।बाइक सवार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

Previous Post Next Post