उमरिया जिले में आज 1 जून से खुलने वाली दुकानों के दिन व समय निर्धारित,पढ़े और जाने कब और किस समय क्या खुलेगा

 उमरिया जिले में आज 1 जून से खुलने वाली दुकानों के दिन व समय निर्धारित,पढ़े और जाने कब और किस समय क्या खुलेगा


उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के बाद जिले में 1 जून से खुलने वाली दुकानों के लिए समय निर्धारित किया जारी आदेश में प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू तथा प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा ।


उद्योग में औद्योगिक गतिविधियां चालू रहेगी इस कार्य के लिए उद्योग से जुड़े अधिकारियो, कर्मचारियों, श्रमिकों को वैध आई कार्ड के साथ आने जाने की अनुमति रहेगी, उद्योगों के कच्चा माल तैयार माल के आवागमन पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल, इंश्योरेंस कंपनीज अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं, पशु चिकित्सा, केमिस्ट, डेयरी, दुग्ध केंद्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानें चालू रहेंगे ।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 


सोमवार से शनिवार सुबह 6:00 बजे से सुबह 11:00 बजे


मांस, अंडा, सब्जी, फल की दुकाने।   


सोमवार से शनिवार 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक


किराना, आटा चक्की की दुकान।  


सोमवार एवं गुरुवार की सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक


स्पोर्ट्स, जूता, कपड़ा, मनिहारी की दुकान है।   


मंगलवार -  शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक 


ऑटोमोबाइल्स व सहायक गतिविधियां, हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल की दुकान 


बुधवार एवं शनिवार को सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक 


इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, बुक, स्टेशनरी की दुकान है। 


सोमवार से शनिवार तक सुबह 6:00 बजे से 4:00 बजे तक। 


कृषि मशीनरी, पशु आहार की दुकानें 


सोमवार से शनिवार सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक 


नाई की दुकान जिसमें एक समय में केवल एक ग्राहक रहेगा। 


सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुली जा सकेगी। 


पान की दुकान और एक समय में एक ही ग्राहक रहेगा कि दुकान में। 


सोमवार को गुरुवार को सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक।


बर्तन, शराफा, ग्लास सेंटर, टेलर की दुकान 


मंगलवार एवं शुक्रवार को 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक


फोटो स्टूडियो, चश्मा, फर्नीचर की दुकान तथा फोटोकॉपी खुलेगी।।

Previous Post Next Post