आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत NAAC (नेक) के मार्गदर्शन हेतु आज मीटिंग संपन्न

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत NAAC (नेक) के मार्गदर्शन हेतु आज मीटिंग संपन्न



(दीपक केवट)

शहडोल।आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत एवं नेक के कार्य में सहयोग करने हेतु आज दिनांक 29 दिसंबर को डॉक्टर एवं प्रोफेसर आरएन तिवारी (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष भूगर्भ शास्त्र विज्ञान शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रीवा) के नेतृत्व में एवं डॉक्टर एवं प्रोफेसर संकटा प्रसाद शुक्ला (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान टीआरएस कॉलेज रीवा) की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई; आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 52 महाविद्यालयों में शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर एवं शासकीय महाविद्यालय कोतमा का चयन किया गया है। आज की इस संयुक्त मीटिंग में  NAAC के क्राइटेरिया क्रमांक 2 एवं 3 पर चर्चा की गई। शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के ऊर्जावान प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के नेतृत्व में दोपहर 3:00 बजे ऑनलाइन मीटिंग प्रारंभ हुई; मीटिंग का आरंभ क्राइटेरिया क्रमांक 2 के विवरण से प्रारंभ हुआ महाविद्यालय के प्रोफेसर कमलेश जायसवाल (भौतिक शास्त्र) द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई; इस कार्य हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य की प्रशंसा भी की गई। क्राइटेरिया 3  पर महाविद्यालय की समाजशास्त्र की सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रमिला वास्केल जी द्वारा प्रगति का विवरण दिया गया। मीटिंग के दौरान रीवा से दोनों प्रोफेसर द्वारा शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर के कार्यों की कार्यों के लिए प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के कुशल नेतृत्व की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। रीवा से प्रोफेसर तिवारी एवं प्रोफेसर शुक्ला जी द्वारा शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर की नेक  के कार्य हेतु हर तरह से संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के कला एवं विज्ञान संकाय एवं  लाइब्रेरियन सहित समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने अपनी सहभागिता की।

Previous Post Next Post