कलेक्टर ने उपार्जन से जुडे विभाग एवं मिलरों की ली बैठक,
मिलरो की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के दिए निर्देश
(दीपक केवट )
शहडोल ।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सत्येंद्र सिंह ने आज कलेक्टर कक्ष में बैठक लेकर धान उपार्जन से जुडे विभाग के अधिकारियों एवं मिल एसोशिएसन के सदस्यों एवं मिलरों की बैठक लेकर मिल प्रबंधको से मिलिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा आने वाली समस्याओं के सुझाव प्राप्त कर निराकरण हेतु प्रस्ताव शासन के भेजने निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। मिलरो ने बताया कि, धान की गहाई के तत्काल बाद उसके मिलिंग कराने पर धान गीली होने के कारण चावल की क्वालिटी नही मिलती। इसी प्रकार जिले में महामाया व क्रांति किस्म की धान के चावल अच्छी गुणवत्ता के नही होते। कलेक्टर ने मिलर्स को निर्देशित किया कि, वे मिलिंग के पश्चात रिक्त बारदानो को तत्काल वापस कराएं जिससे धान की चल रही खरीदी हेतु जिले में बारदानों की कमी न होने पाए। बैठक में धान उपार्जन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दूओ पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, उप संचालक कृषि श्री आर.पी. झारिया, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति श्री एमएस उपाध्याय, महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक श्री वाई के सिंह, एफसीआई के प्रबंधक एवं मिल प्रबंधकगण उपस्थित थे।