OMG रेत की जगह राखड़ से हो रहा नाली का निर्माण,मामला धनपुरी नगरपालिका का

 OMG रेत की जगह राखड़ से हो रहा नाली का निर्माण,मामला धनपुरी नगरपालिका का



(शैलेन्द्र मिश्रा)

शहडोल।जिला मुख्यालय के धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत खैरहा रोड कॉलेज तिराहे से लेकर हीरा कॉलोनी तक नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है।पर नाली में रेत की जगह राखड़ का उपयोग किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क़्वालिटी interprises ठेकेदार कुर्बान पेटी कांट्रेक्टर के द्वारा घटिया नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।ठेकेदार के द्वारा 10/ 10 मीटर की नाली खुदाई की जा रही है।ऐसे में कहां से मिलाएंगे लेवल ,कहां निकालेंगे पानी ,कैसे निकलेगा पानी। 

वही इंजीनियर पांडे जी का कहना है कि 

अभी पता नहीं मैं देखता हूं काम कैसे चालू है राखड़ से निर्माण नहीं हो रहा है। फिर भी काम प्रगति पर कितने वर्ग  सेंटीमीटर पर राड की जाली बांधनी है अभी काम में देखा नहीं हूं । 

नगर पाँलिका परिषद धनपुरी में 30 परसेंट बिलों पर हो रहा है काम । ठेकेदार रेत नहीं राखड और डस्ट से नाली निर्माण का कार्य कर रहे है।

Previous Post Next Post