बीती रात्रि मोहनराम तालाब के पास चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार ,चार अभी भी फरार
युवक की हत्या के बाद छावनी में तब्दील हुआ शहर
(दीपक केवट)
शहडोल । जिला कोतवाली शहडोल थाना अंतर्गत मोहनराम तालाब के पास बीती रात लगभग 10.30 बजे चाकू से गोदकर युवक की निर्मम हत्या करने वाले पांच आरोपियों में से एक आरोपी राजेश चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।जबकि वारदात में शामिल चार अन्य आरोपी दीपक सराफ, शुभम बत्रा, चिंटू चौरासिया तथा सोनू चौरसिया की तलाश में पुलिस जुटी हुई है ।
आपसी विवाद को लेकर हुई हत्या
पुरानी बस्ती शहडोल निवासी वाहिद खान पिता कदीर कबाड़ी 25 वर्ष के साथ आरोपियों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था ।जिसके बाद पांचों आरोपियों ने मिलकर वाहिद के ऊपर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था ।घटना के बाद युवक को घायल अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां पहुचते ही उसने दम तोड़ दिया । सुबह शव का पोस्ट मार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे मृतक को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा ।
पुलिस व्यवस्था को लेकर भी लोगो का गुस्सा फूटा
घटना के बाद अस्पताल में भारी भीड़ लग गयी । आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग की जाने लगी । सरेआम बीच शहर में हुई वारदात के बाद पुलिस व्यवस्था को लेकर भी लोगो का गुस्सा फूटा ,की किस तरह शहर में बदमाश छुरा चाकू लेकर घूम रहे है ।जरा सा भी पुलिस का खौफ उनके अंदर नही रहा । वही स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अवदेश गोस्वामी द्वारा अन्य थाना के अलावा पड़ोसी जिले से भी पुलिस बल शहडोल बुलाया, ताकि किसी अप्रिय स्थिति को नियंत्रित किया जा सके ।घटना की गंभीरता को देखते हुए रात्रि से ही मृतक के घर के पास व आरोपियों के घर के बाहर सुरक्षा की दृष्ट्री से पुलिस बल तैनात कर दिया गया । दूसरे दिन भी शहर के विभिन्न चौराहों में पुलिस बल तैनात रहा । हालाकि दूसरे दिन भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नही हुई। एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है शेष की तलाश के लिए पुलिस लगी हुई है ।