दुकान में खिलवा रहा था आईपीएल का सट्टा,रंगे हाथों गिरफ्तार

दुकान में खिलवा रहा था आईपीएल का सट्टा,रंगे हाथों गिरफ्तार

 


(दीपक केवट)

उमारिया/ पाली।जिला मुख्यालय स्थित पाली पुलिस ने बीती रात्रि एक मुखबिर की सूचना पर एक सटोरिया को आईपीएल सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार पटेल पिता दद्दू पटेल निवासी ग्राम रामपुर थाना पाली बीते रात्रि अपने दुकान में आईपीएल का सट्टा खिलवा रहा था जिसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी को मौके में ही पकड़ लिया जिसके विरुद्ध सट्टा एक्ट की धारा 4 के तहत कार्रवाई की गई है

आरोपी के पास से बरामद 

वही आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची एक नग एलजी टीवी सेटअप बॉक्स विवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमती 20 हजार 2 सौ 50 जप्त कर अग्रिम विवेचना जारी कर दी है। उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह आरक्षक दिलीप सिंह आरक्षक शैलेंद्र दुबे की भूमिका सराहनीय रही। 



Previous Post Next Post