नगरपालिका शहडोल की बड़ी पहल, सिर्फ 10 से 15 रूपए में चालू हुई बस सेवा

नगरपालिका शहडोल की बड़ी पहल, सिर्फ 10 से 15 रूपए में चालू हुई बस सेवा



(दीपक केवट)

शहडोल।नगर पालिका परिषद शहडोल के द्वारा नगर बस सेवा को आज से जय स्तंभ से  मेडिकल कॉलेज तक के लिए हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया । 

यहाँ रहेगा बस का स्टॉप

यह बस जयस्तंभ से शुरू होकर जिला चिकित्सालय के सामने,अंबेडकर चौराहे पर,नयागांधी चौक, इंदिरा चौक से होते हुए नए बस स्टैंड रोड से होकर कुदरी रोड से मेडिकल कॉलेज तक जाएगी । 

सभी ने जताया हर्ष

जनहित के कार्य को लेकर सभी नगर वासियों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई, इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पार्षद एवं सभापति महेश भाग देव जी सभापति परिवहन ,यातायात , योजना,सूचना प्रोद्योगिकी इंजी संतोष लोहानी जी पार्षद प्रभात पांडे जी, राजा कटारे जी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी जी स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह जी फायर ब्रिगेड अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा जी सहित काफी लोग उपस्थित रहे, हम सभी बस में बैठकर मेडिकल कॉलेज तक गए, वहां पर डीन एवं मेडिकल स्टाफ से मुलाकात की, सभी ने बस चलाने की विषय को लेकर प्रसन्नता जाहिर की बस का न्यूनतम किराया ₹10 अधिकतम किराया ₹15 रहेगा।

Previous Post Next Post