पुलिस ने दो आरोपियों प्रदीप उर्फ चकरा चौधरी तथा भजनलाल को 3 मोटरसाइकिल वाहन सहित किया गिरफ्तार
(दीपक केवट)
अनुपपुर।जिला मुख्यालय स्थित जैतहरी में दिनांक 31/01/2020 को फरियादी मोहन सिंह पिता राम सिंह गौड़ निवासी मना गंज जैतहरी द्वारा थाना जैतहरी को सूचना दी गई की उसकी मोटरसाइकिल हौंडा शाइन रात में घर के बाहर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है जिस पर थाना जैतहरी द्वारा अपराध क्रमांक 36/2020 कायम कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई दिनांक 01/11/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की उक्त चोरी के वाहन के साथ कुछ अज्ञात व्यक्ति घूम रहे हैं थाना प्रभारी जैतहरी श्री केके त्रिपाठी को जैसे ही यह सूचना मिली उनके द्वारा एक कुशल टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जहां से जैतहरी पुलिस ने दो आरोपियों प्रदीप उर्फ चकरा चौधरी पिता मोहनलाल उम्र 22 वर्ष निवासी लहरपुर जैतहरी तथा भजनलाल पिता राजकुमार 21 वर्ष निवासी लहरपुर जैतहरी को उक्त चोरी के वाहन के साथ धर दबोचा जिसमें उक्त चोरों के पास से 3 मोटरसाइकिल वाहन जप्त किए गए जिसमें बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल कोतमा थाना क्षेत्र की है जोकि गिरोह द्वारा कोतमा से चोरी की गई थी इस गिरोह का मुख्य सरगना रेहान जोकि रस मोहनी का रहने वाला है बताया जा रहा है अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है मगर जैतहरी पुलिस लगातार उसकी तलाश जारी किए हुए हैं और संभवत है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक जैतहरी पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि चोरों के हौसले अब निश्चित तौर पर उपस्थित होंगे।
जैतहरी थाना प्रभारी के के त्रिपाठी द्वारा कुशल टीम बनाई गई थी उस टीम में सहायक उपनिरीक्षक आरएन चौबे प्रधान आरक्षक प्रदीप अग्निहोत्री कोमल अर्जरिया आरक्षक शैलेंद्र भट्ट प्रदीप पांडे विजय पांडे संदीप मिश्रा राजेंद्र सिंह श्याम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और चोरों को पकड़ कर न्यायालय पेश किया गया निश्चित तौर पर पुलिस की इस कार्यवाही से नगर व आसपास के लोगों में खुशी का माहौल व्याप्त है हम जैतहरी पुलिस के ऐसे कारनामे की प्रशंसा करते हैं।
Tags
Anuppur