जुआ के ठिकानों पर उप निरीक्षक का छापा,नगद समेत जुआरी भी हिरासत में
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित अमलाई पुलिस ने जुआ के दो अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर जुआरियों को गिरफ्तार किया है एवं पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नकदी रुपए जप्त किए हैं। उप निरीक्षक विकास सिंह ने बताया है कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि टिकरी टोला में कुछ लोग ताश की पत्ती पर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर जुआरी अजीम पिता गुलाम मोहम्मद हीरोज उर्फ पप्पू केवट धर्मेंद्र यादव पिता भोला प्रसाद यादव राजू राजभर पिता कांता राजभर राकेश यादव पिता विजय यादव को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इन जुआरियों से 4850 रुपए जप्त किए हैं एवं बामन ताश के पत्ते जप्त कर इन सभी के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मंगली बाजार में भी हुई कार्यवाही
तो वहीं दूसरी कार्यवाही पुलिस ने मंगली बाजार में की है मुखबिर की खबर के आधार पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है पुलिस ने बताया है कि नान बाबू बसोर बुद्धसेन महारा को गिरफ्तार कर ₹1000 नगद जप्त कर पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत इन सभी जुआरियों पर मामला दर्ज किया है इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक विकास सिंह प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह आरक्षक गुलाब सिंह आरक्षक राकेश एवं केंद्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही है।