मनोज टीवीएस शोरूम ने मनाई अपनी सातवीं सालगिरह ,मध्यप्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर बनाई अपनी अलग पहचान
शहडोल।शानदार उपलब्धि के 7 साल पूरे करने पर आज पत्रकार वार्ता कर मनोज टीवीएस ने खुशी जाहिर की है। यह उपलब्धि पूरे मनोज टीवीएस के परिवार की ही नही बल्कि पूरे संभाग की उपलब्धि बताई जा रही है।ग्राहकों के विश्वास व कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरते हुए मनोज टीएस ने पूरे शहडोल संभाग में दो पहिया वाहनों के बिक्री में कान्ति लाते हुए 27 अक्टूबर 2020 को अपने सफलतम सात साल पूरे कर लिये हैं। सात साल के सफरनामा में मनोज टीवीएस ने सिर्फ शहडोल संभाग का बल्कि म0प्र0 व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी व सहोल को अलग पहचान दिलाई है। हालांकि इस वर्ष पूरे विश्व में फैली कोविड-19 महामारी के चलते शोरूम को शासन के गाईडलाईन के अनुसार कुछ समय के लिए बन्द भी किया गया था। लेकिन उसके उपरान्त शोरूम खुलने से ग्राहकों का स्नेह फिर उसी तरह से प्राप्त हुआ जैसा बीते छ: साल में उपभोक्ता ने मनोज टीवीएस को दिया है। मनोज टीवीएस शोरूम ने अपने ग्राहकों को दिए जा रहे उच्च मापदण्ड व उत्कृष्ट सेवा के बदौलत ही अपने सूहग कार्यकाल मात्र सात साल में उपमोक्ताओं के दिलों में बड़ी जगह बना ली है। ग्राहकों के इसी सेवा भावना के बदौलत मनोज टीवीएस शोरूम ने अपनी सातवीं सालगिरह मनाते हुए करीब 35 हजार टीवीएस वाहनों की रिकार्ड बिक्री की है।
देश की अग्रणी दू-व्हीलर टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड के संभागीय मेन डीलर “मनोज टीवीएस शोरुम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने अपने संस्थान के सात साल के सफरनामा को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मनोज टीवीएस का शुमारंभ आज से सात साल पहले 27 अक्टूबर 2013 को परम पूज्यनीय गुरूजी आचार्य श्री रामकृष्णाचार्य जी महाराज के करकमलों से पुष्पनक्षत्र में किया गया था। मनोज टीवीएस के डायरेक्टर राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने शोरूम में सेल्स, सर्विस, फाईनेन्स व स्पेयर पार्ट्स के साथ अन्य सभी विभागों के स्टाफ, टीम मावना के साथ कार्य करते हुए ग्राहकों को कंपनी की निर्धारित उत्कृष्ट सेवाएँ अत्याधुनिक टेक्नालॉजी से नवीन अनुसंधान के द्वारा प्रदान की जा रही है।
मनोज टीवीएस शोरूम के संचालक राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता व योगेश गुप्ता ने बताया कि टीवीएस मोटर कंपनी के सभी मॉडल लोकप्रिय हैं। कंपनी ने हाल ही में रेडान मोटर सायकिल. जूपिटर ग्रैन्डे, आईटच मोपेठ, फोर वी, अपाचे जैसे वाहनों को मार्केट में उतारा है जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर ज्यूपिटर स्कूटर, स्टार सिटी प्लस, स्पोर्टस, विगो, जेस्ट, पेप्स प्लस. एक्सल 100 मोपेड को पब्तिक खूब पसन्द कर रही है।
टीवीएस की हर वाहन लोगों की कसौटी पर खरा उतरकर उनकी पहली पसन्द बनी हुई है। ग्राहकों के इसी स्नेह के कारण सात साल के छोटे कार्यकाल में हमने करीब 35000 वाहनों की रिकार्ड विक्री कर चुके है। ग्राहकों के विश्वास पर मिला देता पुरुस्कार :- मनोज टीवीएस शोरूम के सात साल के अल्प समय में ही ग्राहकों का अपार स्नेह मिल रहा है। ग्राहकों को उत्कृष्ट व संतोषजनक सेवा प्रदान करने के साथ अन्य एक्टीविटी में मनोज टीवीएस ने देश, विदेश में अनेकों पुरुस्कार जीते हैं।
क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी ने राष्ट्रीय स्तर पर शोरूम के संचालक राजेश गुप्ता व मनोज गुप्ता को सम्मानित
टीवीएस कंपनी के चेयरमैन जे. श्रीनिवासन एवं टीवीएस के ब्रान्ड एम्बेसडर क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी ने राष्ट्रीय स्तर पर शोरूम के संचालक राजेश गुप्ता व मनोज गुप्ता को सम्मानित किये हैं। इसके अलावा कंपनी के सेल्स, सर्विस. स्पेयर व फाइनेन्स, बीमा के क्षेत्र में देरों पुरूरकार अर्जित कर चुके हैं। उक्त पुरूस्कार मनोज टीवीएस शोरूम ने टीम भावना के साथ उत्कृष्ट सेवा और ग्राहकों के अटूट विश्वास द कसौटी पर खरा उतर कर उनके स्नेह से सभी पुरुस्कार जीते हैं।
ग्राहकों संतुष्टि ही हमारी प्रगति का आधार
मनोज टीवीएस शोरूम के संचालक मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता व योगेश गुप्ता ने बताया कि अत्याधुनिक शोरूम में सेल्स.सर्विस व फाईनेंस सुविधा पर शोरूम की टीम उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। ग्राहकों संतुष्टि व ही हमारे प्रतिष्ठान के प्रगति का आधार है। मनोज टीवीएस शोरूम ग्राहकों के हितों का पूर्ण ध्यान रखकर कार्य कर रहा है। प्रशिक्षित मैकेनिकों द्वारा अत्याधुनिक एसआई स्टैण्ड का सर्विस सेंटर स्पेयर पार्टस की उपलब्धता के साथ ग्राहकों को सेवाएं दी जा रही है। शोरूम में कस्टमर मीट, मैकेनिक मीट सर्विस कैम्प, माईलेज चैलेंज कैम एवं अन्य एक्टीविटी के साथ गाडियां की जानकारी से अपग्रेड किया जाता है। मनोज टीवीएस के व्यवसाय में मनोज ट्रेडिंग कंपनी के मनोज एण्ड ब्रदर्स का मी पूरी निष्ठा के साथ सहयोग है। इसके अलावा सामाजिक, खेल धार्मिक व अन्य गतिविधियों में भी-मनोज टीवीएस का बरावर सहयोग रहता है। मनोज टीवीएस के संचालकों ने शोरूम के सातवीं वर्षगांठ पर रिकार्ड विकी
सभी ग्राहकों मीडियाजनों, परिजनों, इष्ट मित्रों के द्वारा दिए गये सहयोग के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है। पत्रकावार्ता में हनुमान प्रसाद गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शिवांशु गुप्ता, अक्षत गुप्ता, अमित गुप्ता, रूपांश गुप्ता के साथ मनोज टीवीएम शोरूम के सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स व फाईनेन्स स्टॉफ के साथ पत्रकार साथी एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।