अवैध शराब ठिकानों पर दबिश 13 प्रकरण कायम

 अवैध शराब ठिकानों पर दबिश  13 प्रकरण कायम

(दीपक केवट)

शहडोल ।जिले के वृत्त बुढारमें दिनांक 27/11/2020 को जिला कलेक्टर डाँ. सतेन्द्र सिंह जी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार राजोरे जी के मार्गदर्शन में अमलाई, बकहो, बुढ़ार एवं धनपुरीके अनेक क्षेत्रों में दबिश देकर 55 लीटर हाथ भट्टी शराब एवम् 135 किलो महुआ लाहन जप्त कर  आरोपियों के विरुद्ध मौके पर विधिवत कार्यवाही की गई ।

आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी  अधिनियम 1915 कीधारा 34(1)(क) एवं (च) तहत कार्यवाही की गई।कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती संपतिया मरावी एवं सुनील सिंह चंदेल के नेतृत्व में की गई।जिसमें सहयोगी आबकारी मुख्य आरक्षक प्रकाश मरावी, आबकारी आरक्षक राजेन्द्र सिंह , बाबूलाल नापित, सहेज सिंह एवं गोपाल सिंह साथ रहें

Previous Post Next Post