(दीपक केवट)
शहडोल । जिला मुख्यालय अंतर्गत सिंहपुर पुलिस ने किया 1 कुंटल 5 किलो गांजा जप्त।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था।इस कार्यवाही को शुक्रवार की दोपहर सिंहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर की है।
सिंहपुर थाना प्रभारी सुभाष दुबे का कहना है कि
सिंहपुर थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि एक कुंटल 5 किलो गांजा जप्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया है कि पकड़ा गया गांजा ट्रक एमपी 18 एच 5078 में चालक सीट के पीछे रखा हुआ था जिसमें 21 अलग-अलग पैकेट के रूप में गांजा रखा था। पुलिस ने घेराबंदी कर ली और ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली पर ट्रक खाली था जबकि ड्राइवर के केबिन के पीछे यह 21 अलग-अलग पैकेट में रखे गांजे को सिंहपुर पुलिस ने जप्त किया है ।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है गिरफ्तार आरोपियों में अख्तर अहमद पिता मुख्तार अहमद निवासी खान्नौधि एवं पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ त्यागी महाराज निवासी खान्नौधि शामिल है।
सप्लायर तक पहुंचने की भी कोशिश जारी
सिंहपुर थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित अख़्तर अहमद खुद ही ट्रक चलाकर उड़ीसा से लाया था ।जब्ती के बाद पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी ज्यादा मात्रा में गांजा लाने के बाद उसकी सप्लाई का क्या तरीका है यह लोग कहां-कहां इसे सप्लाई करते हैं एवं उड़ीसा से गांजा कहां से लाया गया था। पुलिस उड़ीसा के उस सप्लायर तक पहुंचने की भी कोशिश कर रही है जो गांजे का बड़ा माफिया है एवं इतनी बड़ी मात्रा पर गांजा सप्लाई करता है कुछ दिनों पहले ही स्पेशल टीम एवम् सोहागपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही कर गांजे से भरी कार को भी जप्त किया गया था।
Tags
Shahdol