*बिग ब्रेकिंग शहडोल*
मोहनराम तालाब मे उतराती मिली एक अधेड की लाश
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित मोहनराम तालाब में मिली एक अज्ञात व्यक्ति की लाश। मोहनराम तालाब में अचानक पानी पर तैरती लाश बनी लोगो में चर्चा का विषय। शहडोल कोतवाली पुलिस टीम सहित पहुची मौके पर।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।समाचार लिखने तक शव की नही हो सकी है पहचान।थाना कोतवाली अंतर्गत मोहन राम तालाब का मामला।
Tags
Shahdol