चंद घंटों में हुआ अंधी हत्या का खुलासा,मृतक के दोस्त ही निकले हत्यारे

चंद घंटों में हुआ अंधी हत्या का खुलासा,मृतक के दोस्त ही निकले हत्यारे



(दीपक केवट)

उमारिया। जिला मुख्यालय उमारिया के पाली थाना अंतर्गत बंधवाबाड़ा में बीते दिन हुई अंधी हत्या का खुलासा पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाली थाना अंतर्गत ग्राम बंधवाबाड़ा में 18 सितंबर रविवार को मिले शव की शिनाख्ती शुभम पिता अनिल शर्मा निवासी बाणगंगा जिला शहडोल के रूप में हुई थी जिसमे हत्या की आशंका पर पुलिस टीम तैयार की गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

जांच के दौरान क़ई लोगो से पूछताछ की गई,जिसके बाद यह बात सामने आई की मृतक के दोस्त रवि सोनी,शानू कोल,प्रमोद प्रधान व दीपक द्विवेदी ने ही बेरहमी से अपने साथी मृतक की बेरहमी से हत्या करना पाया गया।जिसके बाद टेक्निकल एनालाईसिस एवम पुलिस टीम की ततपरता से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई । 

एक आरोपी अभी भी फरार

इन आरोपियों में प्रमोद प्रधान मृतक की दोपहिया एक्टिवा लेकर फरार है,उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 382/20 धारा 302,201 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आज गुरुवार को माननीय न्यायालय में पेश किया है।

Previous Post Next Post