हर साल की तरह घाटी डोंगरी में लगा भक्तों का मेला,
सुबह से ही श्रद्धालुओं का आबा गमन हो जाता है चालू,
घाटी डोंगरी में होती है माँ शारदा की पूजा
(भागीरथी केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत बनचाचर में स्थित घाटी डोगरी जहाँ माता शारदा देवी के दर्शन के लिये लाखो भक्तो की भीड हर वर्ष देखी जाती है।वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी संख्या में भक्तो की भीड़ माँ के दरबार में जुडी जिसमे भक्तो द्वारा सार्वजनिक पूजन कर माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
बताया जाता है कि घाटी डोंगरी में स्थित माता का मंदिर काफी वर्ष पुराना है साथ ही माँ शारदा की मूर्ति बहोत ही प्राचीन मूर्तियो में एक है। मां शारदा घाटी डोंगरी के प्रांगण में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगभग हमेशा बनी रहती है।यहाँ पर लोग अपने मन्नत की पूर्ति होने पर श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य पर लाखों की भेंट भी चढ़ा कर जाते है।साथ ही सभी श्रद्धालु भक्तजन अपने श्रद्धा अनुसार भंडारे व प्रसाद अपने मन मुताबिक माता के चरणों में समर्पित करते हैं।


