26 वर्षीय युवक का झाड़ियों में मिला शव,लोगो ने जताई हत्या की आशंका

 26 वर्षीय युवक का झाड़ियों में मिला शव,लोगो ने जताई हत्या की आशंका 



(दीपक केवट)

शहडोल। जिला मुख्यालय शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान के पास रहने वाले 26 वर्षीय युवक की झाड़ियों में मिली लाश।उमरिया जिले के अमिलिहा गांव के पास मिला शव, लोगो ने जताई हत्या की आशंका।

शहर के बाणगंगा के रहने वाले सौरभ मिश्रा पिता अनिल का शव रविवार की सुबह उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत अमिलिहा से बंधवा बाड़ा मार्ग के जंगलों में मिला है। घुनघुटी चौकी प्रभारी श्री त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह सूचना लगी थी कि अमिलिहा से बंधवा बाड़ा रोड पर सड़क से कुछ दूर में एक युवक का शव मिला है। सूचना लगते ही घुनघुटी चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम मौके पर पहुंच गई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है मृतक सौरभ के शरीर पर काफी छोटे हैं । पुलिस ने बताया है कि युवक के शरीर में काफी चोट है । रिचिहा डोंगरी के पास युवक का शव मिला है सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी मृतक युवक की पहचान सौरभ मिश्रा निवासी शहडोल वार्ड नंबर 17 की हुई है। मृतक के शरीर पर काफी चोट के निशान हैं पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक 16 तारीख को दोपहर अपनी स्कूटी से घर से निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा परिजनों ने भी काफी तलाश की थी पर युवक का पता नहीं चला था जिसका शव आज मिला है।

Previous Post Next Post