तेन्दू पत्ता सीजन वर्ष 2018 के बोनस में हुआ जमके भ्रष्टाचार,
तेन्दू पत्ता समिति प्रबंधक छोटेलाल द्वारा किया गया पैसो में हेरफेर,
तेन्दू पत्ता संग्रहण केन्द्र लफदा, समदा, दुधरिया, देवगढ़,गुर्रा, दियागढ़ खैरी, कनवाही के ग्रामीणो ने की लिखित शिकायत
(दीपक केवट)
शहडोल। वन परिक्षेत्र गोहपारू दक्षिण वन मण्डल जिला शहडोल समिति लफदा के फड तेन्दू पत्ता संग्रहण केन्द्र लफदा, समदा, दुधरिया,देवगढ़, गुर्रा, दियागढ़ खैरी, कनवाही, धुरियाडोल, अकला, गूढ़ा, भागा,मेहरौड़ी, बोदिला में तेन्दू पत्ता सीन वर्ष 2018 के बोनस की राशि संग्राहकों प्रति हजार गड़बड़ी के आधार पर राशि 1328.43/ पैसे स्वीकृति है किन्तू तेन्दू पत्ता समिति प्रबंधक छोटेलाल द्वारा तेन्दू पत्ता बोनस राशि स्वीकृति दर से भुगतान न करते हुये मनमाने तरीके से भ्रष्टाचार किया है। फड दुधरिया से तेन्दू पत्ता खरीदी गड्डी एवं बोनस राशि गड्डी को भी
प्रबंधक ने अपने हांथ से डेली बाउचर को काटकर अपने पुत्री विद्या सिंह के नाम से खाता में निकासी कर लिया है और आज तक कोई जांच नहीं किया गया।प्रबंधक छोटेलाल द्वारा समिति अध्यक्ष का चुनाव न कर के चोरी से अपने बीच के लोग दिलदार सिंह के पत्नी को अध्यक्ष बना दिया और इसकी कोई भी सदस्यों को जानकारी नहीं है।
ग्रामीणों ने 31 अगस्त को कलेक्टर,वन मण्डल अधिकारी एवं मुख्यमंत्री से की शिकायत
उपरोक्त तेन्दू पत्ता सीजन वर्ष 2018 के बोनस की राशि में कई भुगतान के माध्यम से समिति प्रबंधक द्वारा किया गया है, फड गुर्रा से बीमा वर्ष 2018 राविन्द्र सिंह (फौत) पिता पिताम्बर सिंह गोड पत्नी गीता बाई के नाम से किया गया। जो सभी दस्तावेज दिया गया था और उनसे नगद राशि 5000/लिया और आज तक उनका बीमा राशि 20000/ रूपये उनको प्राप्त नहीं हुआ और भागा से से राशि 2000/ की बात किया व फड भागा में भी 2000/ नगद राशि हड़पने का काम किया है एवं फड देवगढ़ के से भी अपने हांथ से बहादुर सिंह का कार्ड का पैसा 1450/ नगद राशि काट लिया था सन् 2020 तेन्दू पत्ता सीजन वर्ष समिति लफदा में साक्य करता का कार्य नहीं करवाया गया और इस राशि को 140000/ को छोटेलाल सिंह प्रबंधक द्वारा फड के नाम से खा गया है। शिकायत मेें कहा गया कि हम तेन्दू पत्ता सग्रहाकों को बोनस भुगतान में की गई भ्रष्टाचार की तत्काल जांच कराकर हम संग्रहाकों का संग्रहित तेन्दूपत्ता के आधार पर स्वीकृति दर से बोनस की राशि भुगतान दिलाया जाये एवं बोनस भुगतान में किये गये भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही कर पद से पृथक
किया जाये।
इन्होने की शिकायत
श्यामबाई सरपंच, ललिता बाई, मानसिंह, रामनाथ लखन सिंह जयभान सिंह,चन्द्रभान सिंह,चन्द्रलालसिंह , मुन्ना, कमलेश सिंह, सीता सिंह, सुनील सिंह, दीपक सिंह, केम्पल सिंह, पप्पू सिंह, रामलखन, पुनिया बाई, उर्मिला,मोटेलाल, गीता ाबई, पप्पी सिंह, रमेश, बेलाबाई, प्रेमवती प्रजापति,बीरेन्द्र सिंह, सेमबती, पार्वती, भगवादीन, जीत सिंह, रामप्रताप रामलाल,सता सिंह, मानसिंह, शंभू सिंह, मंगल सिंह, नानबाई, बुद्धसेन, सुखिया बाई,चम्पाई, दुबसिया बाई, फग्गन, लीला सिंह, पारती सिंह, अमरतिया, नारायण सिंह, देवशरण सिंह, सुखसेन, रामसिंह, कमलासिंह, पसल सिंह, चेतन सिंह,रामदास सिंह, दौलत सिंह, बाबूलाल, छोटे सिंह, जवाहिर, दादूलाल, सुखलाल,पन्नेलाल, लल्लू सिंह, दुलारा सिंह, रामखेलावन, मुन्ना सिंह, इन्द्रभान सिंह, दद्दी सिंह, मुन्नी सिंह, सुशीला सिंह, नीलेश वर्मा, बुद्धसेन सिंह, उमेश सिंह, महेश सिंह, दुर्गालाल, रामप्रताप सिंह, सुखसेन सिंह और अन्य ग्रामीणजनो ने की शिकायत।