सिंहपुर रोड में सड़क हादसा - 2 ने गवाई जान

 सिंहपुर रोड में सड़क हादसा - 2 ने गवाई जान



(दीपक केवट)


शहडोल। शहडोल से सिंहपुर मार्ग पर पड़मानिया के समीप रविवार की शाम तकरीबन 8 बजे एक मोटरसाइकिल एवं मैजिक वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।बाइक में सवार एक व्यक्ति एवं मैजिक में सवार एक महिला की मौत हो गई है। सिंहपुर थाना क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ है जानकारी देते हुए सिंहपुर टीआई ने बताया है कि रविवार की शाम शहडोल से सिंहपुर की ओर आ रही मैजिक वाहन जिसमें लेबर बैठे थे। सिंहपुर से शहडोल की ओर जा रही मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है । मैजिक वाहन में सवार महिला सोमवती कोल भिड़ंत के बाद मैजिक से गिर गई एवं अन्य लेबर गंभीर घायल हो गए मोटरसाइकिल में सवार दो लोग को गंभीर चोटे आई थी जिन्हें उपचार के लिए पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया था जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मोटरसाइकिल चालक एवं मैजिक वाहन में सवार सोमवती कोल की मौत हो गई है।

Previous Post Next Post