समाजसेवी ने की लिखित शिकायत -अतिक्रमण करने वालो की हो तरीके से जांच
(दीपक केवट)शहडोल ।कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल को समाजसेवी ने लिखित शिकायत कि जिसमे कि पुराना वार्ड नंबर 21नया 28 मेन रोड (नगर पालिका के मॉडल रोड) क्रिश्चियन अस्पताल के पास शहडोल मध्य प्रदेश मे संजय ओसवाल अपने रसूख, पैसॆ व पहुंच के बल पर अपने वार्ड पार्षद एवं कुछ नगरपालिका के अधिकारियों के साथ सांठगांठ करते हुए अपनी जमीन से 4 फुट रोड के ऊपर प्रथम तल के भवन निर्माण किया जा रहा है जबकी शहडोल शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कलेक्टर द्वारा निरंतर अतिक्रमण करने वाले के ऊपर कार्यवाही की जा रही है।
शहडोल शहर में जितने भी अपनी दुकान अथवा घर के बाहर अतिक्रमण कर रखा है उसे तोड़ा जा रहा है एवं शहडोल शहर के अतिक्रमण को हटाया गया है अथवा हटाया जा रहा है उनमें से तमाम लोग अत्यंत गरीब निस्सहाय हैं जो कि छोटे छोटे व्यापार करके अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं जैसे पान ठेला छोटा सा होटल अन्य व्यवसाय जिसमे अपने दुकान के सामने अथवा घर के सामने छत या अन्य चीजों से ढक कर कार्य कर रहे होते है उनका भी अतिक्रमण के माध्यम से तोड़ा गया क्योंकि यह समस्त लोग गरीब है इनके पक्ष में बोलने वाला कोई नहीं है इसलिए इनके साथ ऎसा हुआ ।
आज जबकि एक रसुख व पैसॆ वाला शासन को धता बताकर नियम कानून को ताक मे रख कर कब्जा कर रहा है सामज सेवी ने कहा कि लोगो की जिज्ञासा बढ़ गई है कि शासन इनके ऊपर क्या कार्यवाही करती है जो न्याय हित मे हो ।साथ ही जांच समिति बनाकर जांच कराई जाए तथा जांच उपरांत प्रथम तल के भवन को जो कब्जा किया है उसे तोड़ा जाए एवं जितनॊ ने इनके कार्य में सहयोग किया है उनके ऊपर थाना कोतवाली शहडोल में एफ.आई.आर हो ताकि भविष्य में कोई भी अमीर,रसुख वाला हो अथवा गरीब हो सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश ना करें ।