गरीब पीडित ने कमिश्नर को सुनाई आप बीती, 45 साल से उसी जमीन में कर रहे जीवन यापन.!

गरीब पीडित ने कमिश्नर को सुनाई आप बीती, 45 साल से उसी जमीन में कर रहे जीवन यापन.!



साहब मेरा घर गिरने से बचा लो की लगाई गुहार,


शहडोल नगर पालिका क्षेत्र   निवासी कोनी वार्ड नं 1  शहडोल श्याम प्रसाद द्विवेदी का मकान व घर तोड़ने की बात कलेक्टर ने बिना सुचना दिये हि आदेश एस.डी. एम. महोदय को दिया गया l विगत 50 वर्षों से वार्ड नं 1 कोनी में कच्या शीट वाला मकान बनाकर अपने परिवार के साथ निवासरत है । जिसमें वर्ष 2017 में राजस्व विभाग से उसे 50,000 रू .( पचास हजार रूपये ) अर्थदण्ड भी अधिरोपित किया गया था । साथ ही नगर पालिका में उसके द्वारा मकान का टैक्स एवं बिजली बिल का भुगतान भी किया जाता है! तो आखिर क्यों  उस गरीब परिवार को बेदखल किया जा रहा है, मंगलवार को एस.डी. एम.सोहागपुर के द्वारा निरीक्षण में पीडित को 2 दिन के अंदर मकान तोड़ने के लिये आदेशित किया गया है एवं ऐसा न कर पाने की सूरत में मकान को जे.सी.बी. से ढहा दिये जाने की बात कही गई है । पीडित परिवार काफी गरीब है एवं अपने पूरे जीवन भर की कमाई से उक्त कच्चा मकान ही बना सका है । यदि उसका मकान तोड़ा जाता है तो वह सड़क पर आ जायेगा . साथ ही उसे अपूर्णनीय क्षति होगी , जिसकी भरपाई वह इस उम्र में नहीं कर सकेगा । सहाब का कहना इतना आसान लगा लेकिन  पीडिता के परिवार के दुख सुनने वाला कोई नहीं है 

  प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर  करवद्ध निवेदन किया है मुझ वृद्ध के उम्र के इस अंतिम पड़ाव में बेघर न किया जाये , उसके पास सिवा इस मकान के और कहीं भी सर छुपाने की जगह नहीं है ।

Previous Post Next Post