सड़क हादसे में गई तीन की जान,वही एक गंभीर रूप से घायल

 सड़क हादसे में गई तीन की जान,वही एक गंभीर रूप से घायल



(दीपक केवट)

शहडोल। जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत असवारी गांव में मोटरसाइकिल और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों की मौत हो गई एवं ऑटो में सवार एक महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

 यह घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के दिया पीपर – बरेली रोड में हुई है गोहपारू थाना प्रभारी लोकेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोटरसाइकिल में सवार बाबूलाल सिंह पिता अमीर शाह सिंह 55 निवासी ग्राम असवारी राजेश यादव पिता बवन यादव मोटरसाइकिल में सवार थे एवं ऑटो में भूसीया सवार थी घटनास्थल पर मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की मौत हो गई थी वहीं महिला गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती थी जिसकी सोमवार की सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई है इस घटना में बबलू साहू की हालत नाजुक है सूचना लगते ही गोहपारू थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है जहां घायल बबलू साहू का उपचार चल रहा है।

Previous Post Next Post