शहडोल : कोरोना के 41 नए मरीज आये सामने,जिले में सतर्कता बहोत जरुरी, सावधान रहे सुरक्षित रहे

शहडोल : कोरोना के 41 नए मरीज आये सामने,जिले में सतर्कता बहोत जरुरी, सावधान रहे सुरक्षित रहे



(दीपक केवट )

शहडोल।जिला मुख्यालय शहडोल में आज एक दिन में 41 नए पॉजीटीव केस आये सामने।सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में एक्टिव केस बढ़कर अब 279 हो गए है। जहाँ 427 लोग ठीक हो चुके है।कोरोना संक्रमण के मामले सात सौ पार कर 711 पर पहुंच गया है। जिले में 196 सक्रिय कंटेंमेंट एरिया है।साथ ही जिले में अभी तक इस बीमारी से 5 लोगो की जान जा चुकी है। लगभग 100 से भी अधिक लोगो को होम आईसोलेसन कर उनका इलाज किया जा रहा है। जिले में हालात काफी ख़राब समझ आ रही है,अब लोगो को अधिक से अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

Previous Post Next Post