नदी नहाने गई युवती की तीन दिन बाद मिली लाश क्या हो सकता है मौत का कारण ? क्या अकेले ही नहाने गई थी युवती? नदी से कैसे गायब हुई युवती ?

नदी नहाने गई युवती की तीन दिन बाद मिली लाश

क्या हो सकता है मौत का कारण ?
क्या अकेले ही नहाने गई थी युवती?
नदी से कैसे गायब हुई युवती ?

(दीपक केवट - 7898803849) 
उमरिया।जिला मुख्यालय के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पठारी से नदी नहाने गई पूजा की लाश आज तीन दिन बाद पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया स्थित नदी किनारे पुलिस ने बरामद की है।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा कोल पिता रमेश कोल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पठारी थाना नौरोजाबाद बीते 3 अगस्त को अपने घर से नदी नहाने के लिए निकली थी लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नही लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कही पता नही चला जिसकी सूचना थाना में दर्ज कराई गई। 
थाना प्रभारी ने बताया कि
थाना प्रभारी पाली आर के धारिया ने बताया कि पूजा के लापता होने की सूचना पर नौरोजाबाद थाना में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना की जा रही थी वही आज सूचना मिली कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया के समीप नदी किनारे एक युवती की लाश पड़ी हुई है जिसके आधार पर मौका मुआयना किया गया जहाँ यह स्पष्ट हुआ कि म्रत युवती पूजा कोल निवासी पठारी की है जिसका शव पंचनामा व पीएम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Previous Post Next Post