पुलिस प्रसाशन सहित जिला प्रसाशन ने ली राहत की सांस,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव

पुलिस प्रसाशन सहित जिला प्रसाशन ने ली राहत की सांस,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव

(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उप पुलिस अधीक्षक जो कि बाहर से आए थे उनका कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। जिले के कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने अपना कोविड-19 का स्वयं टेस्ट कराया उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई गई।
       कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि मास्क पहने,सोशल डिस्टेंसिंग रखे तथा कार्यालय को बीच-बीच में सेनीटाइज भी कराते रहें। उन्होंने कहा कि सार्थक ऐप डाउनलोड करें और अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव है।
Previous Post Next Post