एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 7वीं, 8वीं एवं 11वीं कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन 10 अगस्त तक
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल ।प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोहागपुर (धुरवार) शहडोल ने जानकारी दी है कि सीबीएससी एवं एमपी बोर्ड के विद्यार्थी कक्षा 7वीं की 05 सीट बालको की एवं 04 सीट बलिकाओं, कक्षा 8 वीं की 07 बालको की तथा 05 सीट बलिकाओं तथा कक्षा 11वीं में बालक हेतु 11 तथा बलिका हेतु 04 सीट रिक्त है। उक्त रिक्त की पूर्ति हेतु आवश्यक दस्तावेजो के साथ सादे कागज में आवेदन करने की तिथि 10 अगस्त 2020 सायं 3 बजे तक निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
