शाम को निकला घर से सुबह संदिग्ध अवस्था में मिली लाश,हत्या या फिर आत्महत्या कारण अभी अज्ञात

शाम को निकला घर से सुबह संदिग्ध अवस्था में मिली लाश,हत्या या फिर आत्महत्या कारण अभी अज्ञात

(दीपक केवट - 7898803849)
उमारिया।जिले के पाली थाना अंतर्गत दफाई कालोनी के समीप रेल की पटरियों के किनारे एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से आस पड़ोस के लोगो में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लाश कालीचरण उर्फ माइकल कोल उम्र 35 साल निवासी दफाई कालोनी थाना पाली की है।म्रतक की पत्नी बीते दिन अपने मायके गई हुई थी जिससे म्रतक घर पर अकेले ही रहता था जो कल शाम को घर से बाहर निकला था और आज उसकी लाश रेल पटरियों के किनारे मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव पीएम के उपरांत परिजनों को सौप दिया है।मृतक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई फ़िलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Previous Post Next Post