पांडव नगर मुड़ना नदी में बहे दोनों युवकों के शव बरामद,परिवारजनों सहित स्थानीय लोग पहुंचे मौके पर

पांडव नगर मुड़ना नदी में बहे दोनों युवकों के शव बरामद,परिवारजनों सहित स्थानीय लोग पहुंचे मौके पर


(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।पांडव नगर स्थित मुड़ना नदी के लाल देवीघाट में अतिवृष्टि से अचानक बाढ़ आ जाने से 2 युवक बह गये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लल्ली केवट पिता श्री लल्लू केवट निवासी करन तलैया के पास एवं धर्मेन्द्र सोंधिया पिता चैकीलाल सोंधिया निवासी पाण्डव नगर, नदी को क्रास करते हुए बह गये थे।जिनकी तत्काल स्थानीय गोताखोरो को लगाकर युवको की तलास की गई थी पर नदी में बहाव बहुत अधिक होने के कारण डूब गये युवको को खोजने में दिक्कत हो रही थी जिस कारण उनके शव नहीं मिल पाए थे।धर्मेन्द्र सोंधिया के भाई श्री जितेन्द्र सोंधिया ने बताया कि मुड़ना नदी क्रास करते व्यक्त श्री लल्ली केवट का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया, उसे बचाने के लिए मेरे भाई श्री धर्मेन्द्र सोंधिया ने प्रयास किया और वह भी डूब गया।पर आज सुबह पुरे प्रयास के बाद दोनों युवकों का शव आज सुबह पाली रोड स्थित मुड़ना नदी पुल के पास से बरामद हुए।पुल के दोनों किनारों में एक एक युवक के शव बरामद हुए हैं।एस डी ई एफ आर की जबलपुर से आई गोताखोर टीम ने शवों को निकाला है।मौके पर भारी पुलिस बल और युवकों के परिजन भी पहुंच गए हैं।


Previous Post Next Post