कोरोना की रफ़्तार हुई तेज,काफी लोग हुए संक्रमित,संक्रमितो में अधिकारी वर्ग भी शामिल :
शहडोल।जिला मुख्यालय में अब कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है।कोरोना की रफ्तार अब बढ़ते ही जा रही है।जिले में आज कई नए पॉजीटीव केस मिले है।जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 127 हो गयी है। अब तक 247 मामले सामने आ चुके है। जिसमे से 118 ठीक हो चुके है और 2 की मौत हो चुकी है। नए मामलों में ब्यौहारी के 6 लोग,धनपुरी के 3 लोग संक्रमित मिले है जिनमें सोहागपुर एरिया के एपीएम भी पॉजिटिव बताए जा रहे हैं उनके संपर्क में एरिया जीएम समेत तमाम बड़े अधिकारी आए थे जैसे ही एरिया के एपीएम कोरोना पॉजिटिव मिले उसके बाद से एसईसीएल सोहागपुर एरिया के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। सबसे ज्यादा उन अधिकारियों को डर सता रहा है जो 15 अगस्त को उनके संपर्क में आए थे। इसके अलावा शहडोल नगरपालिका वार्ड नम्बर 22 में भी 3 लोग पॉजिटिव आए है। पांडव नगर में 1, वार्ड नम्बर 21, कुदरी गांव, पुलिस लाइन, रेलवे कॉलोनी, मेडिकल कालेज में एक-एक मामले सामने आए है।
