शहडोल : कोरोना पॉजिटिव का 24 घंटे का सबसे बड़ा आंकड़ा ,जानिए कितने लोग मिले पॉजिटिव

शहडोल : कोरोना पॉजिटिव का 24 घंटे का सबसे बड़ा आंकड़ा ,जानिए कितने लोग मिले पॉजिटिव


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।जिला मुख्यालय शहडोल में सामने आया कोरोना पॉजिटिव का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा।बीते दिन गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक की आई रिपोर्ट में 43 नए मामले सामने आए हैं।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पांडे ने बताया है कि पहले आई रिपोर्ट में 20 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी शाम के आई रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव थे तथा गुरुवार की देर रात रिपोर्ट में 10 मामले थे इन सभी रिपोर्ट में कुल 43 नए मामले सामने आए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल शहर के 12 लोग संक्रमित मिले हैं जिसमें से शहर के गांधी चौक, घरौला मोहल्ला, स्टेशन रोड और अलग-अलग स्थानों के लोग शामिल हैं।साथ ही बुढार सरई कापा में 5 लोग ,धनपुरी का एक , अमलाई में एक, ब्यौहारी के 7 , साथ ही ग्राम कुदरी,झीक बिजुरी, जयसिंहनगर के लोग भी संक्रमित पाये गए है।
शहडोल शहर के पांडव नगर में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात पांडव नगर डॉक्टर की क्लीनिक पहुंचकर डॉक्टर की क्लीनिक सीज कर दिया है। इन सभी संक्रमित को मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग लाकर भर्ती कराने में जुटा है।जिले में अब तक 306 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 151 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं 02 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 155 एक्टिव मामले हैं।

Previous Post Next Post