ग्राम हर्री में बाप बेटे को उतारा मौत के घाट,पुलिस अधीक्षक टीम सहित मौके पर पहुंचे,आरोपियों की तलाश जारी
(दीपक केवट )
शहडोल।जिला मुख्यालय के सोहागपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम हर्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिता और पुत्र की निर्मम हत्या कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हर्री में रहने वाले पिता-पुत्र की अज्ञात लोगों द्वारा बीती रात को किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।यह घटना मंदिर टोला के पास की है।जिसकी सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची।साथ ही पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए।बताया जाता है कि घटना स्थल पर पहुंचे हत्यारों ने कुल्हाड़ी से दोनो को काट दिया है साथ ही चेहरों को भी बुरी तरह से कुचल दिया है।पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है साथ ही आसपास के लोगों से बयान के लिए जा रहे हैं।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आसपास के थानों को निर्देश दे दिए गए हैं।