जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, सिकंदराबाद से लौटा था संक्रमित युवक

जिले में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, सिकंदराबाद से लौटा था संक्रमित युवक


(दीपक केवट - 7898803849)

शहडोल।जिला मुख्यालय में आये दिन बाहर से जिले व प्रदेश से आये लोग संक्रमित मिल रहे हैं।अभी सोमवार की रिपोर्ट में 8 लोग संक्रमित मिले थे जिसमें से ज्यादातर लोग बाहर से ही आए थे।

आज अभी से कुछ देर पहले मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में एक 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है।युवक गोहपारू के ग्राम उचेहरा का रहने वाला है, युवक सिकंदराबाद से लौटा था जिसके बाद सैंपल जांच के लिए विभाग ने लिया था जिसकी रिपोर्ट अभी कुछ देर पहले आई है।युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अंशुमान सोनारे व गोहपारू ब्लॉक के बीपीएम संजय चतुर्वेदी तथा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी पॉजिटिव आए युवक को मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारियों में जुट गये है।

Previous Post Next Post