शहडोल खबर अपडेट : संभागिय मुख्यालय में फिर मिले नए मरीज,संभाग के लगभग 883 सैंपल की रिपोर्ट अभी बाकी
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।शहडोल संभाग में कोरोना का संक्रमण अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है।मेडिकल कॉलेज शहडोल में कोरोना की जांच शुरू होते ही संभाग में कोरोना के आठ नए मरीज मिले हैं। इसमेें शहर की एक महिला मरीज भी शामिल हैं। जिले में जयसिंहनगर के 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें जमड़ी में एक मरीज, बिजहा में एक मरीज, बनचाचड़ में एक मरीज मिला है। वहीं जयसिंहनगर मुख्यालय में तीन कोरोना के मरीज मिले हैं। शहर के पुलिस लाइन आईजी बंगला के पास निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। महिला दूसरों के घर में खाना बनाने जाती थी। साथ ही चांपा में एक कोरोना का मरीज मिला है। अनूपपुर में भी कोरोना का एक मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग सभी कोरोना मरीजों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आइसोलेट करा रहा है।
इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। इसमें 55 मरीज मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। बाकी 31 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज शहडोल में इलाज किया जा रहा है।
सैंपल नहीं होंगे खराब, रखने की है व्यवस्था
मेडिकल कॉलेज शहडोल में शुक्रवार रात से माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोरोना के सैंपलों की जांच बंद हो गई थी। अब कोरोना की जांच शुरू हो गई है लेकिन इस दौरान 883 सैंपल पेडिंग हो गए हैं। अब पेडिंग सैंपलों की सुरक्षा को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में पेडिंग सैंपलों की रखने की पूरी व्यवस्था है। सभी सैंपल फ्रीजर में रखे जाएंगे। इससे कोई भी सैंपल खराब नहीं होगा। इसके बाद चार से पांच दिन में सभी सैंपलों की जांच हो जाएगी। इसके चलते जिन लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। उनका फिर से सैंपल लिए जाने की जरूरत नहीं है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के दो लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिले थे। कोरोना संक्रमण के चलते माइक्रोबायोलॉजी लैब को भी बंद करना पड़ा था। जिससे सैंपल बढ़ गए थे।
