पांडव नगर स्थित लाल देवी मुड़ना नदी से दो युवक बहे,बॉडी अभी तक बरामद नहीं
(दीपक केवट)
शहडोल।जिला मुख्यालय स्थित पांडव नगर लाल देवी मुड़ना नदी से आज तेज बहाव होने के कारण दो युवक नदी के बहाव में बह गए।दोनों के नदी में जाने का कारण अभी अज्ञात है।दोनों की बॉडी अभी तक पुलिस को प्राप्त नहीं हो पाई है।दोनों युवक की उम्र लगभग 24 से 25 साल थी।दोनों युवक शहडोल नगर के ही निवासी थे।जिसमे से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक का नाम धर्मेंद्र सोंधिया जो की पांडव नगर कान्वेंट स्कूल के पीछे का रहने वाला था व् दूसरे का नाम लल्ली केवट बताया जा रहा है जो की पुलिस लाइन में कही रहता था।फ़िलहाल दोनों की बॉडी अभी बरामद नहीं हो पाई है।पुलिस मर्ग कायम कर बॉडी को तलाशने में लग गई है।
