जेसीआई शहडोल को मिला बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड
जेसीआ की जोन स्तरीय प्रतियोगिता में शहडोल को सर्वाधिक 12 अवार्ड मिले
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जेसीआई ग्वालियर जोन-6 के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में मिडकॉन 2020 ऑनलाइन वर्चुअल संगम कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जेसीआई शहडोल ने सर्वाधिक सक्रिय होकर प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी सक्रियता व कर्मठता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जेसीआई शहडोल के अध्यक्ष योगेश गुप्ता को बेस्ट प्रेसिडेंट के अवार्ड से नवाजा गया। इसी प्रकार जोन स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में जेसीआई शहडोल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जोन में सर्वाधिक अवार्ड भी जीते। सभी विजेता प्रतिभागियों को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
जेसीआई ग्वालियर जोन के अंतर्गत मिडकॉन 2020 के तहत जेसीआई मुरैना द्वारा मास्टर शेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जेसीआई शहडोल के अध्यक्ष योगेश गुप्ता को शानदार रेसिपीज बनाने पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार जेसीआई ग्वालियर के अमित अग्रवाल को द्वितीय जबकि ग्वालियर के ही अमन अग्रवाल को तृतीय व रेखा गोयल को चतुर्थ तथा शहडोल की वंदना गुप्ता को पांचवा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के नीता बांदिल एवं नीता शिवहरे ने संयोजक भारती मोदी,अध्यक्ष कंचन सिंह,सचिव मधु सिंघल के सहयोग से विजेताओं की घोषणा की।
इसी प्रकार जेसीआई ग्वालियर तेजस्विनी के द्वारा फैमिली फोटो कांटेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जेसीआई शहडोल के योगेश गुप्ता को प्रथम,ग्वालियर के आशीष अग्रवाल को द्वितीय व मुरैना की नीतू भारद्वाज को तृतीय विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वराज गुप्ता व सचिव सोनिया पांडे ने विजेताओं की घोषणा की। जेसीआई शिवपुरी द्वारा भी एक फैशन-शो कांटेस्ट का आयोजन किया गया।जिसमें जोन के सभी जेसीआई इकाई की सहभागिता रही। प्रतियोगिता में जेसीआई गुना के नैनू जैन को प्रथम,शिवपुरी के शशि शर्मा को द्वितीय, ग्वालियर के सलोनी अग्रवाल तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।जबकि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेसीआई शहडोल के राजेश गुप्ता( मनोज टीवीएस) व ग्वालियर के सोनिया पांडे को स्पेशल प्राइज से नवाजा गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष यशवंत गुप्ता व सचिव सौम्या गुप्ता ने विजेताओं की घोषणा की।
सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई इंडिया के अध्यक्ष अनीश मैथ्यू भी शामिल हुए। उन्होंने संक्रमण काल में किए जा रहे सेवाकार्य व प्रतियोगिता की मुक्त कंठ से सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता जेड पी अजय शर्मा ने की।जबकि कार्यक्रम में जेड वी पी मोहित राठौर विशेष रुप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जेसीआई शहडोल के अध्यक्ष जेसी योगेश गुप्ता( मनोज टीवीएस) के द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें बेस्ट प्रेसिडेंट का अवार्ड प्रदान किया गया। जबकि उनके चैप्टर जेसीआई शहडोल को बेहतर प्रदर्शन करने पर कुल 12 (बारह)अवार्ड प्रदान किए गए।ऑनलाइन वर्चुअल संगम 2020 कार्यक्रम में जेसीआई शहडोल को आउटस्टैंडिंग लोकल कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम में पूरे जोन में प्रथम स्थान मिला है। वही आउटस्टैंडिंग लोम ऑफीसर में जेसीआई शहडोल के सुमित गुप्ता को द्वितीय, आउटस्टैंडिंग इंपैक्ट प्रोग्राम में शहडोल को प्रथम, आउटस्टैंडिंग प्रोग्राम स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में शहडोल को द्वितीय, आउटस्टैंडिंग लोकल इकोनामिक डेवलपमेंट प्रोग्राम में शहडोल को द्वितीय, आउटस्टैंडिंग जेसीआई मेंबर में जेसीआई शहडोल के हिमांशु गुप्ता को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसके अलावा जेसीआई शहडोल के मनोज गुप्ता (मनोज टीवीएस) को ऐप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा गया।जेसीआई शहडोल के अध्यक्ष जेसी योगेश गुप्ता ने जेसीआई शहडोल चैप्टर के द्वारा संगम वर्चुअल ऑनलाइन प्रतियोगिता में जेसीआई शहडोल के उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर सभी जेसी साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की है।
