जिले में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ़्तार में,फिर सामने आये नए मामले

जिले में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ़्तार में,फिर सामने आये नए मामले



(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल। जिले में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ़्तार में ।मंगलवार को 29 नये मामले आये सामने।जिसमे से एक मरीज की कल मौत हो गई थी। जिले में इस बीमारी से अभी तक 3 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या बढ़कर 409 हो गई है। हालांकि देर शाम 9 और पॉजीटीव रिपोर्ट आई जो आज के आंकड़े में जोड़कर हेल्थ डिपार्टमेंट जारी करेगा 9 लोगों में सिंहपुर के एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं। साथ ही जिले में स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 247 हो गया है। मेडिकल कॉलेज में 159 एक्टिव मरीज भर्ती हैं। 300 कंटेनमेंट एरिया में से 135 को मुक्त किया जा चुका है जबकि अभी भी 165 क्षेत्रों में जाना प्रतिबंधित है।

Previous Post Next Post