धनपुरी कोयलांचल क्षेत्र में फिर मिला कोरोना पॉजिटिव ,दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल ।जिला मुख्यालय के कोयलांचल क्षेत्र में फिर एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। युवक दिल्ली से लौटा था।किल करोना अभियान के तहत चल रही वार्ड नंबर 5 में थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि 28 वर्षीय युवक 26 तारीख को दिल्ली से लौटा है पता चलते ही जिले के कोबिद 19 के नोडल ऑफिसर अंशुमन सोनारे को जानकारी लगते ही युवक का सैंपल 2 दिनों पहले लिया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट देर रात पॉजिटिव आ गई है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार हो गई है और एरिया को कंटेंटमेंट में तब्दील करने की तैयारी में टीम जुट गई है।धनपुरी के वार्ड नंबर 5 का रहने वाला युवक 26 तारीख को दिल्ली से वापस लौटा था।
