जयसिंहनगर के ग्राम गुरई बड़ी में नासिक से आई महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला मुख्यालय अंतर्गत जयसिंहनगर से लगभग 17 किलोमीटर दूर स्थित गांव गुरई बड़ी में
नासिक से लौटी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला 2 जुलाई को नासिक से शहडोल के जयसिंहनगर के गांव गुराई बड़ी पहुंची थी।महिला 2 जुलाई को नासिक से परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पहुंची थी गाइड लाइन के अनुसार महिला को होम क्वारंटाइन में रखा भी गया था। महिला का सैंपल जांच के लिए पांचवें दिन मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में लिया गया था जिसकी रिपोर्ट अभी कुछ देर पहले पॉजिटिव आ गई है। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला जयसिंहनगर के गुरई बड़ी के लिए रवाना हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारियों में जुट गयी है। जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी के साथ टीम मौके पर पहुंच रही है और महिला को मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द लाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर चुकी है।
जिले में 24 मामले थे बुधवार को इस मरीज के मिलने से कुल मामले 25 हो गये है।जिले में एक्टिव केस की संख्या 3 हो गई है।
