(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।नगर पालिका शहडोल के द्वारा किये गये कार्यों की जांच के लिए रीवा से एक टीम आज शहडोल पहुँची।ई.ओ.डब्ल्यू टीम के निरीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया कि 2009 में मिली शिकायत के अनुसार 2006-07 में सीमेन्ट की बोरियों के डिस्पोजल में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी और जिले के विभिन्न वार्डों में सड़कों और नालियों के निर्माण में भी अनियमित्ता की शिकायत की गई थी।इसके अतिरिक्त जिले में बस्तियों में साफ सफाई न होने एवं लोगों को मुलभूत सुविधाएं नही मिल पा रही है इसके संबंध में भी शिकायत प्राप्त की गई थी।ई ओ डब्ल्यू के निरीक्षक ने बताया की वर्ष 2012 में नगरपालिका के द्वारा बीआरजीएफ मत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था जिसकी शिकायत की गई थी तथा 2012-16 के बीच नगरपालिका के द्वारा क्रय किये गये सामग्री में भी झोलझाल किया गया था।इन समस्त शिकायतों पर ध्यान देते हुए टीम शहडोल पहुँची है।नगरपालिका से ई ओ डब्ल्यू टीम के सदस्यों ने जिन कार्यों में अनियमित्ता की गई है उन सभी दस्ताबेजों की जांच के लिए मांग की गई है।हालांकि टीम के निरीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका से उन्हें अभी तक दस्ताबेज प्रदान नही किया गया है।नगरपालिका ने उनसे 1 हफ्ते का समय मांगा है।
