शहडोल,शंकर टॉकीज के पास मां बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिले के शंकर टॉकीज के पास मां बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से शहर के बीचोबीच दहसत का माहौल बना हुआ है।स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला दोनो एक बार फिर हरकत में आ गया है।जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।कोरोना के आये दिन मरीज मिल रहे हैं।जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी अंशुमन सोनारे ने इस बात की पुष्टि की है।साथ ही बताया है कि मां बेटे जबलपुर से 30 तारीख को शहडोल आए थे। दोनों मेडिकल कॉलेज शहडोल कल सैंपल जांच के लिए आये थे जिनके रिपोर्ट अभी कुछ देर पहले पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। एरिया को कंटेंनमेंट में तब्दील करने की तैयारियों में विभाग जुट गया है।जिले में कुल एक्टिव केस 6 है।
