पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला पहुँचे सब्जी मंडी,
सोशल डिस्टेंस व अतिक्रमण के खिलाफ की कार्यवाही
(दीपक केवट - 7898803849)
शहडोल।जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के निर्देश पर डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी सहित यातायात व स्थानीय कोतवाली की टीम आज सुबह थोड़ी देर पहले सब्जी मंडी पहुंची। जिला प्रशासन के लगातार निर्देशों के बाद भी सब्जी मंडी में लगातार अतिक्रमण तथा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है।
डीएसपी अखिलेश तिवारी के साथ यातायात पुलिस की टीम ने सब्जी मंडी क्षेत्र में नो एंट्री के समय में घुसे वाहनों के पहियों को भी लाक किया तथा उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की।
हालांकि यातायात पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की जा रही है, मूलत यह कार्यवाही स्थानीय नगरपालिका के जिम्मे है, नगर पालिका के द्वारा यहां हाथ ठेला तथा अन्य फुटपाथ व्यवसायियों से बैठकी वसूली जाती है तथा व्यवस्था के नाम पर नगर पालिका यहां पर कोई भी काम करती नजर नहीं आ रही है, सोशल डिस्टेंस को लेकर भी लगातार समाचार पत्रों में खबरें आती रहीं,लेकिन नगरपालिका के जिम्मेदार इस तरफ से आंखें मूंदे बैठे रहे,उक्त कार्यवाही के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि सब्जी मंडी क्षेत्र से अतिक्रमण तथा नो एंट्री जैसे मामलों में अब राहत मिलेगी।
